बस्ती में एसडीएम गुलाब चंद्र के नेतृत्व मे पनीर के फैक्ट्री पर आधीरात को छापा
बस्ती में एसडीएम गुलाब चंद्र के नेतृत्व मे पनीर के फैक्ट्री पर आधीरात को छापा
उप्र बस्ती खाद्य सुरक्षा विभाग से पंजीकृत इकाई पर भी मिलावटी घी और पनीर बनाकर बाजार में धड़ल्ले से सप्लाई हो रहा है। एसडीएम को मिली गोपनीय शिकायत के बाद छापामारी की गई ।सोमवार की रात में थाना नगर के ग्राम पाल्हा बाजार में पनीर बनाने की फैक्टरी परको पुलिस और एसडीएम गुलाब चंद्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग ने फैक्ट्री पर छापामारी की। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। छापामारी के दौरान परिसर से तीन ड्रम में लगभग 900 लीटर दूध ,घी, पनीर एंव क्रीम तथा रिफाइंड ऑयल, कोकोनट ऑयल का नमूना भी भरा गया है। जिसकी जांच के लिए भेजा जायेगा। वही फैक्टरी के मालिक ने दूध का कोई हिसास नही दे पाया है। जिसकी जांच किया जा रहा है। एसडीएम गुलाब चंद्र ने बताया कि फैक्टरी के मालिक ने दूध का कोई हिसाब नही दे पाया। जिसकी जांच किया जा रहा। जांच के बाद के कार्रवाई किया जायेगा।इस मौके नायब तहसीलदार ,खाद्य सुरक्षा ऑफिसर भानु प्रताप सिंह , एसओ नगर संतोष सिंह व भारी पुलिस बल मौजूद रहे।