Basti News:करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

Basti News:करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

उप्र बस्ती जिले में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में शहर के शास्त्री चौक पर विरोध-प्रदर्शन हुआ।

करणी सेना बस्ती के कार्यकर्ताओं ने टॉयर जलाते हुए राजस्थान और केंद्र सरकार सम्पूर्ण मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग किया। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी हो या एनकाउन्टर हो। उनकी हत्या से राजपूत समाज आक्रोश व्याप्त है। कार्रवाई नहीं होने पर राजपूत समाज उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा। करणी सेना बस्ती के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन केंद्र और राजस्थान सरकार को सीआरओ बस्ती के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में कहा कि 10 दिसम्बर तक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन होगा। जिलाध्यक्ष करणी सेना यशवंत सिंह, मनीष सिंह, शिवेन्द्र सिंह, सर्वेश सिंह, दिवाकर सिंह, शुभम सिंह, अखिलेष सिंह, सौरभ तिवारी, अनूप सिंह कलहंस आदि उपस्थित रहे।

Back to top button