Basti News:चीनी मिल में ठेका दिलाने के नाम पर 63 लाख का गोलमाल केस दर्ज
Basti News:चीनी मिल में ठेका दिलाने के नाम पर 63 लाख का गोलमाल केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में मुण्डेरवा चीनी मिल में प्रेस मड का ठेका दिलाने के नाम पर साढ़े 63 लाख रुपये के गोलमाल का मामला सामने आया है। यह गोलमाल साझेदारों के बीच का बताया जा रहा है। आरोप है कि पेटी ठेका दिलाने के लिए आरोपी ने साढ़े 29 लाख रुपये खाते में लिया। इसके अलावा 28 लाख रुपये नगद व साढ़े पांच लाख रुपये का डीजल लेकर लाभांश का हिस्सा नहीं दिया। मांगने पर धमकी देने लगे कि पैसे भूल जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इस संबंध में पुलिस ने चार आरोपियाें पर केस दर्ज किया है। शहर के कोतवाली क्षेत्र के जय पुरवा निवासी सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने मुंडेरवा थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि लालगंज थाने के धौरूखोर निवासी मुकेश चौधरी पर आरोप लगाया कि उसने मुण्डेरवा चीनी मिल में प्रेस मड सप्लाई का ठेका लिया। जिसमें उसे पेटी ठेका दिलाने का वादा किया। ऐसा कहकर रुपये ले लिया। लेकिन जब लाभांश देने की बारी आई तो मुकर गए। रुपये वापस मांगने पर मुकेश चौधरी, उसके पिता राधेश्याम के अलावा राकेश चौधरी और दीपक चौधरी धमकी देने लगे। केस दर्ज कर मामले की एसएसआई कन्हैया पांडेय को तफ्तीश सौंपी गई है।