वाराणसी सिटी से 14 दिसंबर से चलेगी अब वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा परिचालनीक सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 19167/19168 वाराणसी-अहमदाबाद –वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस के यात्रा आरम्भ करने एवं यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन में परिवर्तन किया गया है । यह गाड़ी 14 दिसम्बर,2022 से वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा 15 दिसम्बर,2022 से वाराणसी सिटी स्टेशन से ओरिजनेट होकर रवाना होगी । 12 दिसम्बर, 2022 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल के अनुसार 14 दिसम्बर, 2022 से वाराणसी जं. के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी । यह गाड़ी सोमवार,मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को वाराणसी जंक्शन पर पूर्ववत समयानुसार 09:45 बजे पहुँचकर 09:55 बजे छुटेगी और 10:15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुँचकर टर्मिनेट होगी । इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी- अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 15 दिसम्बर, 2022 से परिवर्तित ओरिजनेटिंग स्टेशन वाराणसी जं के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से अपनी यात्रा आरम्भ करेगी । यह गाड़ी मंगलवार,गुरुवार,शुक्रवार तथा रविवार को 13:50 बजे वाराणसी सिटी से प्रस्थान कर 14:10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुँचेगी तथा पूर्ववत समयानुसार 14:30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी । इस गाड़ी का अन्य स्टेशनों पर समय एवं ठहराव पूर्ववत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button