सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की समस्या से केंद्रीय मंत्री को कराया अवगत

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की बदहाली और उससे हो रही परेशानी से अवगत कराया। सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि मैंने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 10 (एनएच-10) की बहाली में भारी देरी और कलिम्पोंग, सिक्किम और दार्जिलिंग क्षेत्र के लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया।4 अक्टूबर, 2023 को तीस्ता में आई भीषण बाढ़ से NH10 के कई हिस्से बह गए। हालाँकि 70 दिन से अधिक समय होने के बावजूद सड़क संपर्क आंशिक रूप से ही बहाल हो सका है।
माननीय मंत्री जी को इस देरी से उत्पन्न होने वाली प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मैंने उन्हें बताया कि आज तक भी बड़े वाहन जैसे ट्रक और बस (6 टन से ऊपर) नहीं निकल पाते हैं। इसके चलते ट्रक चालक जान जोखिम में डालकर संकरी पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाने को मजबूर हैं। इससे हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में भोजन, ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। इस देरी का एक मुख्य कारण यह है कि NH-10 के लगभग 50 किमी हिस्से का रखरखाव पश्चिम बंगाल PWD द्वारा किया जाता है, और ऐसा लगता है कि उनके पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस सड़क को बनाए रखने की तकनीकी क्षमता नहीं है। इसलिए मैंने नितिन गडकरी जी से अनुरोध किया कि कृपया NH-10 का पूरा हिस्सा NHIDCL को सौंप दें। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नितिन जी ने आज अपने मंत्रालय के अधिकारियों को WBPWD से NH-10 का हिस्सा लेने और इसे बिना किसी देरी के NHIDCL को सौंपने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। NH-10 कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्र के लिए जीवन रेखा है। इस सड़क की मरम्मत में हर दिन देरी से हमारे पर्यटन उद्योग को नुकसान हो रहा है, और हमारे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बार जब एनएचआईडीसीएल एनएच-10 को पूरी तरह से अपने हाथ में ले लेगी, तो एनएच-10 का रखरखाव बेहतर होगा और हम अपने क्षेत्र के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button