Basti News:शहर के पांडेय पोखरा और लैबुड़वा ताल का सर्वे भूमाफियाओं में हड़कंप

एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के नेतृत्व में राजस्व टीम ने किया जमीन का मिलान

उप्र बस्ती जिले के शहर के पांडेय पोखरा और लैबुड़वा ताल में अवैध कब्जे की हमेशा शिकायत मिलती थी। जिसको डीएम ने संज्ञान में लिया है। उनके निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के नेतृत्व में राजस्व टीम बृहस्पतिवार को दोनों जगहों पर पहुंची। इस दौरान राजस्व अभिलेख से दोनों जलाशयों की जमीन का मिलान किया गया। शहर के पांडेय पोखरा और लैबुड़वा ताल की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा है। पांच साल पहले प्रशासन ने लैबुड़वा ताल के जमीन की रजिस्ट्री रोक लगा दिया था। लेकिन तब तक काफी जमीन कब्जा हो चुकी थी। इसी तरह पांडेय पोखरा के कुछ हिस्से पर लोगों ने निर्माण कर लिया है। राजस्व टीम ने अवैध कब्जे का चिह्नांकन किया है। इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मची हुई है। इन जलाशयों को यदि संरक्षित किया गया तो कई निर्माण टूट जाएंगे। एसडीएम सदर ने बताया कि जलाशयों पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जॉच आख्या शीघ्र ही डीएम को प्रेषित कर दिया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।

Back to top button