Basti News:सांसद खेल महाकुंभ में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

कवि बौखल की कविताओं पर खूब बजी तालियां

उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के नौवे दिन सांस्कृतिक मंच से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन का शुभारंभ आयुक्त अखिलेश सिंह और आईजी आरके भारद्वाज ने दीप जलाकर किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कवियों के साथ अतिथियों और श्रोताओं का स्वागत अभिनंदन किया।

वाणी वंदना के बाद लोकेश त्रिपाठी ने अपने गीतों के माध्यम से श्रोताओं को आनंदित किया। समसामयिक चल रहे श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी कविताओं को सुनाकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद संचालक के अनुरोध पर उन्होंने प्रेम गीत सुनाया। मैंने प्यार किया है तुमसे… को सुनकर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं।हास्य कवि विकास बौखल मंच पर पहुंचते ही अपने अंदाज में सभी को हंसने के लिए मजबूर किया। राम नाम को लेते हुए उन्होंने अपने और परिवार को जोड़ते हुए ऐसी हास्य कविता सुनाई की हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा था। फेसबुक पर फेसबुक किया उसका तो… सुनाया तो हर कोई हंसता दिखाई पड़ा। विकास बौखल ने जब इस लाइन को सुनाया की कोरोना काल में कोरोना होने पर उन्होंने अपनी इच्छा कुछ इस प्रकार थी की ‘जिस वार्ड में कनिका कपूर भर्ती हैं, उस वार्ड में उनको भर्ती कर दीजिए’ इसे सुनकर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे। कवि सम्मेलन में उस समय उल्लास का माहौल बन गया जब कवि अमन अक्षर ने धरती से जुड़ी कविता सुनाई कि ‘कभी व्यवहार अपना ए रूखा नहीं रखती, भले तन सूख जाए मगर मन सूखा नहीं रखती’ तो हर कोई ताली बजाने पर मजबूर हो गया। कवि सम्मेलन को डॉक्टर भुवन मोहिनी, प्रियांशु गजेंद्र, स्वयं श्रीवास्तव और शिवकुमार ने अपनी कविताओं के माध्यम से हर किसी को गुदगुदाया। वही बस्ती प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय अपने गजलों के माध्यम से मौजूद दर्शकों बंधे रखा। कवि सम्मेलन 10.30 तक चला।

Back to top button