छोटी सी गलती 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का 12 किलो सोना जब्त , पकड़े गए 6 लोग

पटना: बिहार के गया एयरपोर्ट पर गुरुवार को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) और कस्टम की टीम ने सोने की एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश किया है। गया एयरपोर्ट पर टीम ने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का 12 किलो सोना बरामद किया है। पकड़े गए 6 लोगों में से एक गया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। छोटी सी गलती के कारण हो गये गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक़ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब सभी यात्री बाहर निकलने लगे, तो एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उनपर शक हो गया। दरअसल बाहर निकलने के क्रम में वह दोनों किनारे किनारे निकल रहे थे। तभी एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को उनपर शक हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने तब उनके बैग की तलाशी के लिए बैग का स्कैन करने लगे जिसका उन दोनों ने विरोध किया। दोनों यात्री इस बात के लिए तैयार नहीं हो रहे थे कि उनके बैग का स्कैन हो लेकिन वहां मौजूद डीआरआई की टीम ने जबरदस्ती उन दोनों बैग का स्कैन किया और फिर बैग की तलाशी ली गई जिसमें 14 किलो सोना बरामद किया गया।
बैग में ला रहे थे सोना :मिली जानकारी के मुताबिक म्यांमार के दो नागरिक फ्लाइट से दो अलग-अलग बैग में रख कर 14 किलो सोना लेकर गया आये थे। पकड़े गये सोना की क़ीमत करीब 9 करोड़ बताई जा रही है। उन दो म्यांमार नागरिकों के साथ-साथ सभी 6 आरोपियों से एयरपोर्ट पर पुछताछ की जा रही है। हालांकि इस संबंध में एयरपोर्ट के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button