पीएम मोदी के “मन की बात का 30 अप्रैल को प्रसारित होगा 100वां एपिसोड

भाजपा संगठन ने पीएम मोदी के मन की बात सुनने की हर बूथ पर की तैयारी

प्रत्येक बूथ पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सौ कार्यकर्ता एवं आमजन सुनेंगे पीएम मोदी के मन की बात

वाराणसी :- प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाली काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है
इसी “मन की बात” के सौवें एपिसोड को लेकर गुलाब बाग
स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि आगामी 30अप्रैल को पीएम मोदी के “मन की बात” का सौवा एपिसोड प्रसारित होने वाला है और शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार इस सौवें एपिसोड को प्रत्येक बूथ पर सुनने की मुकम्मल व्यवस्था हम सब को करनी है। कहा कि प्रत्येक बूथ पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से “मन की बात” सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए साथ ही प्रत्येक बूथ पर कम से कम सौ लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है उसमें पार्टी कार्यकर्ता के अलावा क्षेत्रीय नागरिक, उस बूथ पर रहने वाले प्रबुद्ध जन जिनमें डाक्टर, इंजिनियर, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी, महिलाएं, युवा आदि की भी उपस्थित सुनिश्चित की जाय।
प्रदेश महामंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं सुनता अपितु पुरा देश इसे सुनने के लिए माह के अंतिम रविवार का इंतजार करता है। कहा कि पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम अपनें आप में इनसाइक्लोपीडिया है जिससे ज्ञान तो बढ़ता ही है साथ ही देश दुनिया में हो रही सम-सामायिक घटनाओं के अलावा देश भर में चल रही सांस्कृतिक, पौराणिक, सामाजिक गतिविधियों का पता चलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का सौवां संस्करण 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है जिसको सुनने के लिए वाराणसी जिला एवं महानगर सहित काशी क्षेत्र के सभी सोलह संगठनात्मक जिलों के 30286 बूथों पर बड़े स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से हम देश के अंदर हो रही घटनाओं को तो जानते ही हैं साथ ही सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों का भी हमें इस माध्यम से पता चलता है। कहा कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव भी होने जा रहे इस मद्देनजर पार्टी का मानना है कि बूथों पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसके लिए पहले से तैयारी सुनिश्चित कर लें।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने,संचालन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया।
बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी.राम, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर सहित जिला एवं महानगर के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Back to top button