Basti News:मुंडेरवा पुलिस पर एक लाख रुपये लेने का आरोप
Basti News:मुंडेरवा पुलिस पर एक लाख रुपये लेने का आरोप
उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जावेद ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मुंडेरवा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि उसके ऊपर लड़की भगाने का आरोप लगाकर एक लाख रुपये ले लिए गए। गांव के विपक्षी से मिलकर थाने व हल्का दरोगा उसे परेशान कर रहे हैं। उसका कहना है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा। पीड़ित का कहना है कि गांव के उसके विपक्षी ने 27 अगस्त को फर्जी तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बहन को वह भगा ले गया है। 28 अगस्त को एसआई वीरेंद्र मल्ल, । एसआई उमेश मिश्रा और दो सिपाही घर पर पहुंचे और उन्हें व उनके भाई परवेज और जमशेद आलम को थाने उठा ले गए। उनका आरोप है कि
मुंडेरवा पुलिस फर्जी केस में फंसा की धमकी देकर एक लाख रुपये का मांग करने लगी। बताया कि 8 हजार नकद और 20 हजार खाते ट्रांसफर करने के बाद लड़की के पुलिस सामने ले आई और सुलह समझौता करा दिया।
नौ दिसंबर को मुंडेरवा पुलिन रास्ते का निस्तारण करने की बात कह कर थाने बुलाई और मारपीट कर 1oहजार रुपये की मांग की गई।
प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया पांडेय बताया कि उसका गांव में रास्ते क विवाद चल रहा है। नौ दिसंबर क उनका चालान किया गया था जमानत के बाद वह पुलिस पर फर्जी आरोप लगा रहा है।