जर्जर सड़कों से हो परेशान मेरी सड़क ऐप पर करे शिकायत होगा समाधान
जर्जर सड़कों से हो परेशान मेरी सड़क ऐप पर करे शिकायत होगा समाधान
अगर आपको अपने घर तक जाने में जर्जर सड़कों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो तुरंत अपना स्मार्टफोन उठाएं और केंद्र सरकार के मेरी सड़क ऐप को डाउनलोड करें। इन परेशानियों से मिलेगी निजात।.मोबाइल फोन पर फोटो अपलोड कर अब खराब सड़क की शिकायत की जा सकेगी। भारत सरकार ने इसके लिए ‘मेरी सड़क’ मोबाइल एप शुरू की है। देश के साथ प्रदेश के लोग भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और अन्य योजनाओं के तहत बनी सड़कों को दुरुस्त करने के लिए इस एप पर शिकायतें कर सकेंगे।
60 दिन के भीतर समस्या का समाधान
इसमें राज्य, जिला, ब्लॉक, कोर नेटवर्क या सड़क का नाम डाला जा सकता है। इसमें फोटोग्राफ को अपलोड किया जा सकेगा और इन्हें देखा भी जा सकेगा। इसमें फोटो को सिलेक्ट करने या नहीं करने का भी ऑप्शन होगा। इस एप को मैसेज, ब्लूटुथ, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि से शेयर करने का भी प्रावधान किया गया है। इस एप को कै से चलाएं, इसकी जानकारी इसी में लिखी है।
जैसे ही शिकायत मंजूर हो जाएगी, उसके सात दिन के भीतर जवाब भेजना होगा। इसके बाद 60 दिन के भीतर इस सड़क की समस्या का समाधान निकालने का अंतिम जवाब देना होगा। अगर शिकायत रद्द हो जाती है तो उसका भी कारण बताना पड़ेगा।
खराब सड़क की शिकायत करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से मेरी सड़क ऐप डाउनलोड करना होगा.
2. इसमें अपनी भाषा का चयन करना होगा तथा इस पर साइन अप करना होगा.
3. साइन अप करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी अन्य जानकारी लिखना होगी.
4. आपको अपने द्वारा बनाए गए अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
5. लॉग इन करने के बाद आपको एड फीडबेक में ख़राब सड़क की फोटो अपलोड करना होगी तथा उसके साथ का नाम कहा से कहा तक जाती है लिखनी होगी.
6. आपको यहां फीडबेक एरिया और रिमार्क के ऑप्शन दिखेंगे. जहां आपको अपने एरिया की जानकारी भरकर रिमार्क में जाकर उससे होने वाली परेशानियों का विवरण देना होगा.
7. आपको राज्य, जिले और अपने ब्लॉक वाले ऑप्शन पर जानकारी भरकर आगे क्लिक करना होगा.
8. PMGSY के इस ऐप में आपको PMGSY YES, NO और DON’T Know के ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको बताना है कि आपकी सड़क PMGSY में आती है, नहीं आती है या आपको पता नहीं.
9. अंत में आपको रोड़ का नाम, गाँव का नाम आदि जानकारी भरकर अपडेट फीडबेक ऑप्शन पर क्लिक करना है.
ऐप कैसे डाउनलोड करें
1. गूगल प्ले स्टोर पर मेरी सड़क ऐप सर्च करना है.
2. सबसे पहले ऐप ओपन करना है.
3. इंस्टाल के बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करना है.
4. मेरी सड़क मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिये कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी
1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से मेरी सड़क ऐप डाउनलोड करना होगा.
2. इसमें अपनी भाषा का चयन करना होगा तथा इस पर साइन अप करना होगा.
3. साइन अप करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी अन्य जानकारी लिखना होगी.
4. आपको अपने द्वारा बनाए गए अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
5. लॉग इन करने के बाद आपको एड फीडबेक में ख़राब सड़क की फोटो अपलोड करना होगी तथा उसके साथ का नाम कहा से कहा तक जाती है लिखनी होगी.
6. आपको यहां फीडबेक एरिया और रिमार्क के ऑप्शन दिखेंगे. जहां आपको अपने एरिया की जानकारी भरकर रिमार्क में जाकर उससे होने वाली परेशानियों का विवरण देना होगा.
7. आपको राज्य, जिले और अपने ब्लॉक वाले ऑप्शन पर जानकारी भरकर आगे क्लिक करना होगा.
8. PMGSY के इस ऐप में आपको PMGSY YES, NO और DON’T Know के ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको बताना है कि आपकी सड़क PMGSY में आती है, नहीं आती है या आपको पता नहीं.
9. अंत में आपको रोड़ का नाम, गाँव का नाम आदि जानकारी भरकर अपडेट फीडबेक ऑप्शन पर क्लिक करना है.
ऐप कैसे डाउनलोड करें
1. गूगल प्ले स्टोर पर मेरी सड़क ऐप सर्च करना है.
2. सबसे पहले ऐप ओपन करना है.
3. इंस्टाल के बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करना है.
4. मेरी सड़क मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिये कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी