Basti News:प्रधान प्रतिनिधि पर जबरन सरकारी राशन उठा ले जाने का आरोप
Basti News:प्रधान प्रतिनिधि पर जबरन सरकारी राशन उठा ले जाने का आरोप
उप्र बस्ती जिले में हरैया क्षेत्र के मनिकरपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व उनके सहयोगियों पर सरकारी कोटे की दुकान पर रखा राशन जबरन उठा ले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में लूट का केस दर्ज करने की तहरीर दी गई है।पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।
बेलवरिया निवासी कोटेदार महादेव ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में लिखा है कि सत्रह दिसंबर को जब वह राशन वितरित कर रहे थे। तभी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अपने करीब बीस सहयोगियों के साथ कोटे की दूकान पर पहुंचे। वितरण में अनियमितता की बात करते हुए गाली गलौज पर उतर आए। मना करने पर अभद्रता करते हुए दुकान से कई बोरा राशन जबरन उठा ले गए। आरोप लगाया है कि प्रधान प्रतिनिधि व उनके लोगों ने घटना के बारे मनगढ़ंत सूचना देकर पुलिस को भी गुमराह किया। कोटेदार ने बताया कि इससे पहले अक्तूबर 2022 में भी प्रधानपति व उनके सहयोगी दुकान से जबरन राशन उठवा ले गए थे। घटना के सम्बंध में पीड़ित के शिकायती पत्र पर एसओ ने गांव के लोगों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को थाने पर बुलाया था। काफी संख्या में लोग थाने पहुंचे भी मगर पुलिस ने बिना बयान दर्ज किए ही सभी को वापस भेज दिया। प्रकरण में एसएचओ राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला कुछ और लग रहा है। दोनों तरफ से तहरीर मिली है। पुलिस जांच में जुटी है।