‘प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पहले पीले रंग की पोशाक पहनेंगे रामलला’
‘प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पहले पीले रंग की पोशाक पहनेंगे रामलला’
अयोध्या : वर्षों से रामलला का वस्त्र तैयार कर रहे दर्जी शंकर लाल बेहद खुश हैं। वह कहते हैं कि आज मेरे पेशे का सपना पूरा होने जा रहा है। शंकर लाल उस समय को भी याद करते हैं जब रामलला टाट के मंदिर में विराजमान थे। उन्होंने कहा कि उस समय वह सोचते थे कि क्या उनके जीतेजी भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पोशाकें सिल पाएंगे। आखिरकार प्रभु राम ने यह मौका दे दिया है। शंकरलाल पीढ़ियों से अपने आराध्य के लिए वस्त्र तैयार कर रहे हैं। कम आमदनी के बाद भी उन्होंने अपना पेशा नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि वैसे तो दिन के मुताबिक पोशाक के रंग तय हैं। उनके मुताबिक रामलला को प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सफेद रंग की पोशाक पहनना है लेकिन दिव्य पूजन के चलते वे पहले पीले रंग की पोशाक पहनेंगे, उसके बाद सफेद रंग की।