सामूहिक विवाह योजना में सदर ब्लाक एक दूजे के हुए 148 जोड़े
सामूहिक विवाह योजना में सदर ब्लाक एक दूजे के हुए 148 जोड़े
उप्र बस्ती जिले में शहर के विवाह मंडप में रविवार को सदर ब्लॉक क्षेत्र के 148 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि सरकार गरीब बेटियों के विवाह का खर्च उठा रही है। अब अभिभावकों को उनके विवाह को लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों के उत्थान के लिए सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं के तहत बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च सरकार उठा रही है। समाज में बटियों के प्रति जागरुकता बढ़ी है। नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाकर बेटियों और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि बेटियों की सामजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आधी आबादी को आर्थिक रुप से स्वंतत्र बनाने का काम सरकार कर ही है। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अभिभावक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक, सचिव या प्रधान से संपर्क कर बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं। मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय, बीडीओ सदर, डीसी एनआरएलएम रामदुलार आदि मौजूद रहे।