फर्जी शिक्षिका पर गौर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
फर्जी शिक्षिका पर गौर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
उप्र बस्ती जिले में गोरखपुर की शिक्षिका के शैक्षिक प्रमाण पत्र पर 25 वर्ष से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाली फर्जी शिक्षिका के खिलाफ गौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वह गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय महुआ डाबर पर प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात थी।
बीएसए कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी कि गौर ब्लाक के महुआ डाबर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता सिंह के खिलाफ गोरखपुर से शिकायत प्राप्त हुई थी। असली शिक्षिका प्रेमलता सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीतहा ब्लॉक कौड़ीराम जनपद गोरखपुर में कार्यरत हैं। उन्हें अपने अभिलेख व पैन कार्ड के दुरुपयोग की जानकारी हुई तो इसकी शिकायत की। जांच में सामने आया कि उनके अभिलेखों का प्रयोग कर केतीन दिसंबर 1997 को पहले फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की गई है। हेरफर की पुष्टि होने के बाद प्रेमलता सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था। बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि आहरित वेतन की रिकवरी और एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था। प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेंद्र पटेल ने बताया कि गौर पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।