बंगाल में आठ दिनों में गटक गए 750 करोड़ रुपये की शराब, तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड

कोलकाता: बंगाल में राजनीतिक नेता केंद्र की सरकार पर देश में बेरोजगारी और गरीबी का आरोप लगाते रहते है। लेकिन ममता सरकार ने सिर्फ शराब बेचकर ही करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाया है यानी शॉर्ट में कहें तो एल्कोहल लवर्स ने स्लॉग ओवरों में जमकर बैटिंग की। पश्चिम बंगाल स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक, 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक राज्य में करीब 750 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। जिसने अब तक के सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य में 25 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी दोपहर बाद तक सबसे ज्यादा शराब बिकी हुई।
दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में सबसे ज्यादा बिक्री
सबसे ज्यादा दिलचस्प है कि बंगालियों की पसंदीदा जगहों ने इस रिकॉर्ड को छू लिया है। उदाहरण के रूप में दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, पूर्वी मिदनापुर के पहाड़ी इलाके, दीघा और बंगाल के समुद्र से सटे इलाकों में सबसे ज्यादा शराब बिकी है। वहीं, कोलकाता भी शराब बेचने में पीछे नहीं है।पूजा के दौरान राज्य को हुआ था 600 करोड़ का मुनाफा : ।बंगाल में सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा है, उसके बावजूद क्रिसमस और नए साल पर लोगों ने सबसे ज्यादा शराब खरीदी. साल 2023 में अबतक दुर्गा पूजा के दौरान सबसे ज्यादा शराब बिकी थी. पूजा के दौरान यानी एक सप्ताह में सरकार को 600 करोड़ का मुनाफा हुआ था, लेकिन 2023 के आखिरी सप्ताह ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बंगाल एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक, सर्दियां आते ही पूरे राज्य में शराब की बिक्री चरम पर पहुंच गई है. साल 2023 में सर्दी समेत पूरे साल राज्य में रिकॉर्ड बिक्री हुई है।रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button