Basti News: जिला अस्पताल क इमरजंसी वार्ड की सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे मरीज
Basti News: जिला अस्पताल क इमरजंसी वार्ड की सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे मरीज
उप्र बस्ती जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की रात करीब दस बजे अचानक भरभरा कर इमरजेंसी वार्ड के छत की फॉल सीलिंग गिर गई। वह तो संयोग था कि किसी को चोट नहीं आई। हालांकि वार्ड में भर्ती कुछ तीमारदारों का कहना है कि एक महिला के हाथ में हल्की चोट आई है, मगर अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की।
बता दें कि जिला अस्पताल में करीब ढाई वर्ष पहले इमरजेंसी वार्ड को फॉल सीलिंग के भीतर से कूलिंग सिस्टम की पाइप वार्ड में निकाली गई है। कूलिंग मशीन से धीरे-धीरे रिसने वाला पानी सीलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया और शनिवार की देर रात सीलिंग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया।
एसआईसी डॉ. सुरेश चंद्र कौशल ने कहा कि सीलिंग का कुछ हिस्सा कूलिंग मशीन के पाइप से रिसने वाले पानी से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे धीरे-धीरे फॉल सीलिंग को भी खराब कर दिया। इसके चलते यह घटना हुई है। इस घटना में कोई चोटहिल नहीं हुआ।