कांग्रेस प्रदेश सचिव दिलीप निषाद का नोमान के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत
कांग्रेस प्रदेश सचिव दिलीप निषाद का नोमान के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत
उप्र बस्ती जिले में उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं बस्ती प्रभारी दिलीप निषाद का बस्ती पहुंचने पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ फूल मालाओेें के साथ स्वागत किया। दिलीप निषाद ने कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा मणिपुर से आरम्भ हो चुकी है। निश्चित रूप से राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली यात्रा का दूरगामी परिणाम निकलेगा और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की ताकत से इण्डिया गठबंधन की ताकत से मजबूत सरकार बनायेगी। उन्होने पार्टी नेताओं का आवाहन किया कि वे पार्टी की मजबूती के लिये पूरी ताकत से जुट जाय।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद ने प्रभारी दिलीप निषाद को सेवा दल द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से गिरजेश पाल, साधूशरन आर्य, बबीता शुक्ला, अरूण पाण्डेय, उदयराम यादव, सलाहुद्ीन, मो. वहीद, अताउल्ला, अनिल त्रिपाठी, राकेश पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, राकेशमणि त्रिपाठी, आशीष, भरत कुमार, सुल्तान अहमद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुधीर यादव, सोनम सैनी, सोनल सैनी, फरमान अहमद के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट -रजनी चौधरी