राममय हुआ शहर, रोशनी से सजे सरकारी कार्यालय

Basti News:राममय हुआ शहर, रोशनी से सजे सरकारी कार्यालय

उप्र बस्ती जिले में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर से लेकर नगर राममय हो गया है।

विकास भवन
पूरे जिले में उत्सव का माहौल दिख रहा है। हर तरफ केशरिया लहराने लगा है। सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है, जो रोशनी से जगमगा रहे हैं।

जिला सहाकरी बैंक

प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोग उत्साहित हैं। कलेक्ट्रेट भवन, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक कार्यालय

कार्यालय, जिला सहाकरी बैंक , सदर तहसील, बस्ती विकास प्रा​धिकरण, जिला बेसिक ​शिक्षा अ​धिकारी कार्यालय

जिला बेसिक ​शिक्षा अ​धिकारी कार्यालय

रोशनी से जगमगा रहा है।

बस्ती विकास प्रा​धिकरण, कार्यालय

Back to top button