प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्तूबर को चित्रकूट में करेंगे रघुवीर मंदिर में पूजा

बांदा / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्तूबर को पूर्वान्ह 11.45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे। वहां से चित्रकूट के लिये दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होंगे। चित्रकूट दोपहर 1.40 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे। एक बजकर 45 मिनट पर रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद यहां चल रहे सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन करेंगे। श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय में पहुंचेंगे। इसके बाद जानकीकुंड अस्पताल (मध्य प्रदेश) परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। परिसर में ही स्थित नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर वह कार से विद्याधाम जानकीकुंड स्टेडियम में सभी को संबोधित करेंगे। तीन बजकर 15 मिनट पर कार से जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने तुलसीपीठ (कांच मंदिर) पहुंचेंगे। तीन बजकर 20 मिनट से लेकर 4.00 बजे तक जगदगुरु की हस्त लिखित किताब का विमोचन, कांच मंदिर का दर्शन,और लगभग दस मिनट तक जगद्गुरु से विशेष वार्तालाप करेंगे। चार बजकर 5 मिनट पर प्रधानमंत्री तुलसीपीठ से हेलीपैड पहुंचेंगे। चार बजकर 15 मिनट पर वह खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी कार्यक्रम मप्र क्षेत्र में ही प्रस्तावित हैं।
———————

Back to top button