हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कॉलेज में विधायक अजय सिंह ने वितरित किए टेबलेट
हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कॉलेज में विधायक अजय सिंह ने वितरित किए टेबलेट
उप्र बस्ती जिले में हर्रैया कस्बे के स्थित हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कॉलेज के परिसर में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन व डी-फार्मा के छात्रों का टैबलेट वितरित किया गया। मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल और विधायक अजय सिंह ने 66 छात्रों को टेबलेट वितरित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष आधुनिक तकनीकों से युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार बिना भेदभाव सभी को टेबलेट वितरित कर रही है। ताकि गरीब अभिभावकों के बच्चों को भी तकनीक से जोड़ा जा सकते। विधायक ने कहा कि छात्रों को पर्यावरण संरक्षण व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा कि छात्र जीवन में सीखी गई बातें जीवनभर काम आती हैं। किताबों के अलावा युवा आसपास के परिवेश से भी खुद को जोड़कर नई बातें सीखें। कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक हरिनाथ पांडेय, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मो. शहजाद, दिवाकर रंजन ओझा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य व संस्था अध्यक्ष एमडी ओझा ने किया। मौके पर आशीष गुप्ता, अब्दुल रब, विवेक कांत पांडेय, केएन वर्मा सत्येंद्र प्रताप सिंह, अंगद वर्मा, प्रेम शंकर ओझा, राम चरण चौधरी, मानस भूषण राम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।