डा.आरजी सिंह इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
-सम्मानित व्यक्ति हुए सम्मानित
उप्र बस्ती जिले में डा.आरजी सिंह इंटर कालेज बेलाड़ी में शनिवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र और वशिष्ठि अतिथि पूर्व विधायक अम्बिका सिंह एवं सिंह पूर्व प्रधानाचार्य डा. राम नरेश मन्जुल”” रहे। कार्यक्रम का उदघाटन माँ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया।
मुख्यअतिथि ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।
प्रबंधक आरजी सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट एंव सम्मानित व्यक्तियो को सम्मानित किया। और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विजय बहादुर मिश्र, अर्चना सिंह, पूर्व प्रधान राम तौल यादव , राम कोमल सिंह, रामेश्वर सिंह, शिवपूजन मिश्र, मारकंण्डेय सिंह, उमाशंकर यादव , विकास भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।