चित्रकूट के बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में बम धमाके से 4 की मौत,2 घायल
चित्रकूट के बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में बम धमाके से 4 की मौत,2 घायल
चित्रकूट के सीआईसी काॅलेज में चल रहे बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में रखी आतिशबाजी में अचानक विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गयी। दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। दोनो घायलों को प्रयागराज मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया है। दोनो घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन चित्रकूट इंटर काॅलेज (सीआईसी) में कराया जा रहा था। जिसमें बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे अचानक हादसा हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाए गए मंच के पीछे रखी आतिशबाजी सामग्री में विस्फोट हो गया। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार्यक्रम स्थल चित्रकूट इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ रणवीर सिंह चौहान और काॅलेज के अध्यक्ष पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने आरोप लगाया कि पर्यटन विभाग ने बिना उनकी अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्होंने घटना के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।
चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द और डीआईजी अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस लगाई गई है। अस्पताल में भी पुलिस तैनात की गयी है। साथ ही घायलों को पुलिस स्क्वाड के साथ प्रयागराज रवाना किया गया है। प्रयागराज के मेडिकल काॅलिज से सम्पर्क करके घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सभी जिलों में पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा था। पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के आगामी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।