बस्ती डिपो की बस ब्रेकडाउन होने पर मैकेनिक निलंबित आउटसोर्स कर्मी बर्खास्त
बस्ती डिपो की बस ब्रेकडाउन होने पर मैकेनिक निलंबित आउटसोर्स कर्मी बर्खास्त
उप्र बस्ती जिले से प्रयागराज माघ मेले में गई बस्ती डिपो की एक बस ब्रेकडाउन हो गई। इस मामले में परिवहन निगम के सेवा प्रबंधक ने दो कर्मियों पर कार्रवाई की है। एक मैकेनिक को उन्होंने निलंबित कर दिया, जबकि आउटसोर्स कर्मी को बर्खास्त कर दिया है। बस्ती रोडवेज डिपो की बस संख्या यूपी-53 सीटी 1597 सात फरवरी को मुखलिसपुर मार्ग पर संचालन के लिए भेजा गया था। पुन बस को मुखलिसपुर से यात्रियों को लेकर माघ मेला प्रयागराज झूंसी के लिए भेजा गया। प्रयागराज झूंसी से लौटते समय पुल की चढ़ाई होने पर बस के एक्सल साफ्ट का बोल्ट टूट गया, जिसके कारण बस रास्ते में ब्रेकडाउन हो खड़ी हो गई। यात्रियों ने वीडियो बनाकर वाट्सएप के माध्यम से परिवहन निगम मुख्यालय को इसकी जानकारी दी। इस पर निगम अधिकारियों ने नाराजगी प्रकट की थी। सीनियर फोरमैन बस्ती डिपो ने पत्र भेजकर बताया कि आउटसोर्स कर्मी अंगद कुमार ने बस की तकनीकी निरीक्षण किया गया। जांच में अंगद कुमार दोषी मिले। रिपोर्ट के आधार पर सेवा प्रबंधक मुकेश कुमार ने अंगद कुमार को बर्खास्त कर दिया। इसी मामले में बस्ती डिपो के कार्यशाला में कार्यरत फिटर मैकेनिक कौशल कुमार पांडेय भी दोषी पाए गए हैं। सेवा प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है। सीनियर फोरमैन बस्ती की रिपोर्ट में पाया गया कि बस की तकनीकी जांच में लापरवाही बरती गई।