शाइन सिटी घोटाले के आरोपी को कानपुर की ईओडब्ल्यू टीम ने बहराइच में दबोचा
सस्ते आवास का सपना दिखाकर करोड़ो ठगने का है आरोप
बहराइच : प्रयागराज के बहुचर्चित शाइन सिटी घोटाले का एक आरोपी शहर के नाजिरपुरा मोहल्ला स्थित एक लॉज में पनाह लिए थे। जिसकी भनक लगते ही देर रात पहुंची ईओडब्ल्यू टीम ने कोतवाली नगर पुलिस के सहयोग से आरोपी को लॉज से दबोच लिया। देर रात हुई छापेमारी से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गयी। आरोपी के इस लॉज में महीनों से छिपे होने की बात कही जा रही है।
प्रयागराज समेत प्रदेश के अन्य शहरों में लोगों को सस्ते आवास सपना दिखा कर शाइन सिटी घोटाले को अंजाम दिया गया था। जिसमें इन्वेस्टर्स के लगभग 68 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की गयी थी। प्रकरण में 2019 में प्रयागराज में एफआईआर दर्ज करवायी गयी थी। वहीं घोटाला प्रकरण की सुनवायी के दौरान हाईकोर्ट ने नवंबर 2022 में जांच एजेंसियों को कड़ी फटकार भी लगायी थी। जिसके बाद से शाइन सिटी घोटाले में धर पकड़ की कार्यवाही तेज हैं। जिसके क्रम में रविवार की देर रात लगभग 12 बजे ईओडब्ल्यू कानपुर की एक टीम ने बहराइच में छापेमारी की। टीम में शामिल निरीक्षक हरिशंकर मिश्रा, उपनिरीक्षक विद्या, हेड कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह, राजकुमार आदि दो गाड़ियों से बहराइच पहुचें। यहां टिकोरामोड़ चौकी प्रभारी त्रिलोकीनाथ की टीम के साथ नाजिरपुरा मोहल्ले में छिपे आरोपी को दबोच लिया। चौकी प्रभारी त्रिलोकीनाथ मौर्य ने बताया कि ईओडब्ल्यू टीम ने नाजिरपुर मोहल्ले के एक लॉज में छिपे लखनऊ निवासी आशीष वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शाइन सिटी घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। जिसका मुकदमा प्रयागराज में दर्ज है।