यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में 287 गिरफ्तार
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में 287 गिरफ्तार
. रविवार को अभी तक 93 की गिरफ्तारी
. चार दिन में कुल गिरफ्तारी 287
. रविवार को 17 लोगों को बलिया से, 14 को फिरोजाबाद से, बलरामपुर, गाजीपुर से 9-9, मऊ से 6, वाराणसी, हाथरस से 4-4, मैनपुरी 3, गोरखपुर, बुलंदशहर, संतकबीरनगर, गोंडा, मथुरा, कासगंज से 2-2, अलीगढ़, कानपुर कमिश्नरेट, अमरोहा, सिद्धार्थनगर, लखनऊ कमिश्नरेट, फतेहगढ़, चित्रकूट, नोएडा, सिद्धार्थनगर से 1-1 व्यक्ति को पकड़ा गया है। एसटीएफ ने भी छह लोगों को गिरफ्तार किया है।