साइबर जालसाजों ने पिता को धमका कर ठग लिए 4.90 लाख रूपये

साइबर जालसाजों ने पिता को धमका कर ठग लिए 4.90 लाख रूपये

उप्र बस्ती जिले में रुधौली थानाक्षेत्र में साइबर ठगी करने का नया मामला आया है। जिसमें ठग ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर बेटे के बलात्कार के केस में फंसाने का नाम लेते हुए मामला रफा दफा करने के लिए पैसों की मांग कर पिता से गूगल पे व बैंक खाते के जरिए कुल चार लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। रुधौली थानांतर्गत डड़वा निवासी राजेश सिंह के फोन पर ह्वाट्सअप कॉल आई, जिसमें ठगों ने बताया कि उनका बेटा दुष्कर्म में फंस गया है। तीन घंटे में रुपये उपलब्ध दें वरना उसे कोई बचा नहीं पाएगा। पुत्र मोह में राजेश ने तीन घंटे में 4.90 लाख रुपये ठगों के बताए गए बैंक खाते और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से गंवा बैठे। रुधौली पुलिस को राजेश ने तहरीर में बताया कि जिस ह्वाट्सअप से काल आई थी, उसकी डीपी में पुलिस अधिकारी की फोटो लगी थी। फोन करने वाले ने कहा कि उनका बेटा पुलिस की कस्टडी में है। यदि बेटे का भविष्य सुरक्षित देखना चाहते हो तो एक नंबर दे रहा हूं, उसमें रुपये तुरंत गूगल पे करो। यह बात किसी को बताना मत वरना बेटे की जिंदगी खराब कर दूंगा। यह सुनकर वह तनाव में आ गए और बेटे के साथ अनहोनी की आशंका में ठग ने जैसे-जैस कहा वह वही करते चले गए। बताया कि वह पहले ठग के बताए नंबर पर अलग-अलग 4.90 लाख रुपये भेजा। एसएचओ दिनेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले जांच की जा रही है।
राजेश सिंह ने बताया कि घटना के वक्त उनका बेटा मोबाइल साइलेंट मोड में रखकर कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। लंच के समय जब वह कॉलेज से खाना खाने निकला तो फोन कर मिस्डकॉल देखकर पिता से फोन करने की वजह पूछा तो राजेश सिंह ने सारा वाकया सुनाया। फिर वह बेटे के कहने पर वह बैंक पहुंचे और मैनेजर को सब बातें बताई। मैनेजर ने ठग के दोनों खाता नंबर से रुपयों के लेन-देन पर रोक लगा दिया। लेकिन इतनी देर में ठग खाते से 2.40 लाख रुपये निकल चुका था।

Back to top button