काशी तो बाबा की नगरी, यहां आना सौभाग्य की बात : एस जयशंकर

वाराणसी :- विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे काशी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कदम रखते ही उनका मन गदगद हो गया। भारतीय विदेश नीति के तहत देशहित में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सख्त लहजे में सीधी बात रखने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर काशी पहुंचते ही आनंदित एवं प्रसन्नचित्त नजर नजर आए। स्वागत में खड़े लोगों का भारतीय परंपरा अनुसार हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दरम्यान खास पल तब बना जब काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने “काशी में आपका स्वागत है” कहते हुए अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनका स्वागत व अभिवादन किया। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह तो बाबा की नगरी है। यहां आना सौभाग्य की बात है।
विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए किसी ने गुलाब के फूल दिए तो किसी ने अंगवस्त्रम भेंट किया। उन्होंने भी स्वागत में खड़े सभी लोगों का हाल जाना। इसमें संगठन के लोगों से बात भी की। सभी के पद व उनकी जिम्मेदारियों को भी जाना। विदेश मंत्री के साथ उनकी पत्नी क्योको जयशंकर भी इस बार काशी आई हैं। विदेश मंत्री का बाबा की नगरी में यह दूसरी बार आना हुआ है। इससे पहले एस जयशंकर तमिल संगमम में 10 दिसम्बर 2022 को यहां आए थे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर काशी प्रवास के दौरान 11 जून को सुबह एक बूथ कार्यकर्ता के आवास पर अल्पाहार करेंगे। इसके बाद मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित ‘भारतीय विदेश नीति : उद्देश व विशेषताएं’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
*एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री का स्वागत करने वाले*
*******************
एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत करने वालों में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सांसद वी.पी.सरोज, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, विधायक डा.अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, राष्ट्रीय संयोजक विदेश संपर्क विभाग-विजय चौथाईवाले, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, प्रदेश संयोजक विदेश संपर्क विभाग मनोज शाह, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, मधुकर चित्रांश, शैलेश पाण्डेय प्रमुख रहे।

Back to top button