UPI लाइट से एक बार में कर सकेंगे 1000 रुपये पेमेंट
RBI ने वॉलेट में रकम की लिमिट भी 5000 रुपये तक बढ़ाई
मुंबई। रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI 123Pay और UPI Lite के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी की है। UPI लाइट में प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी गई है। यानी यूजर एक बार में 1000 रुपये तक भेज सकेंगे। UPI लाइट वॉलेट की सीमा ₹2,000 से बढ़ाकर ₹5,000 कर दी गई है यानी वॉलेट में 5000 रुपये तक रख सकेंगे।
यूपीआई लाइट में हर ट्रांजैक्शन पर पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती। बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल छोटे अमाउंट की खरीदारी के लिए कर कर रहे हैं। इसके अलावा, UPI 123Pay के लिए हर ट्रांजैक्शन पर लिमिट ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी गई है। यूपीआई123पे की लिमिट बढ़ने से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा। इसकी वजह यह है कि इस सुविधा का इस्तेमाल फीचर फोन पर होता है। इसके लिए किसी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटिरी पॉलिसी रिव्यू पेश करते हुए बुधवार को कहा कि लगातार इनोवेशन के साथ यूपीआई ने डिजिटल पेमेंट को आसान और इन्क्लुसिव बनाकर देश के वित्तीय माहौल को बदल दिया है। अब UPI 123 पे की सुविधा 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी