युवा महोत्सव में लोकगीत में सिद्धार्थनगर और शास्त्रीय गायन में बस्ती अव्वल
युवा महोत्सव में लोकगीत में सिद्धार्थनगर और शास्त्रीय गायन में बस्ती अव्वल
उप्र बस्ती जिले में युवा कल्याण विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को राजेंद्रा पैलेस सभागार में युवा महोत्सव के तहत मंडलस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत में सिद्धार्थनगर प्रथम व बस्ती द्वितीय स्थान पर रहा। एकांकी नाटक में बस्ती प्रथम, सिद्धार्थनगर द्वितीय स्थान पर रहा। लोकनृत्य में बस्ती प्रथम, संतकबीर नगर द्वितीय स्थान पर रहा।
कत्थक नृत्य में बस्ती प्रथम, शास्त्रीय गायन में भी बस्ती प्रथम स्थान पर रहा। गोरखपुर के उप निदेशक युवा कल्याण अजय त्रिवेदी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर बताया कि जोन स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन सात अगस्त को गोरखपुर में किया जाएगा। प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मौके पर माता प्रसाद जैसवाल, रोशनी श्रीवास्तव, नवनीत त्रिपाठी, राधा गुप्ता, कीर्ति अलका पांडेय, महिमा गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहीं।