पूरा पैसा लेकर नहीं बनवाया पीएम आवास रिकवरी की नोटिस जारी
Basti News:पूरा पैसा लेकर नहीं बनवाया पीएम आवास रिकवरी की नोटिस जारी
उप्र बस्ती जिले के हरैया क्षेत्र के ग्राम पंचायत भानपुर में पीएम आवास योजना के एक महिला लाभार्थी के खाते में बिना आवास निर्माण के ही पूरी धनराशि भेज दी गई। रोजगारसेवक, तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव और पूर्व प्रधान की मिलीभगत से आवास की फर्जी जियो टैंगिग कर लाभार्थी के खाते में पूरी धनराशि भेज दी गई। लाभार्थी ने तीन वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आवास नहीं बनवाया। ब्लाक की ओर से महिला से आवास धनराशि की रिकवरी के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। भानपुर गांव निवासी लालमनि ने पीएम आवास योजना के तहत 2020-21 में तलबुननिशा पत्नी मोहम्मद इसराइल पर आवास की धनराशि के गबन का आरोप लगाते हुए आईजीआईएस पोर्टल पर शिकायत की थी। ब्लाक की टीम ने तलबुननिशा की आवास का सत्यापन कराया, तो आवास बना नहीं मिला। महिला ने आवास की रकम को खर्च कर लिया है। जांच रिपोर्ट में आवास की पहली किस्त 40 हजार रुपये 19 जनवरी 2021, दूसरी किस्त 70 हजार रुपये 28 जुलाई और तीसरी किस्त 13 अक्टूबर को दस हजार रुपये खाते में भेज दिया गया है।
शिकायकर्ता ने बताया कि महिला से आवास के धन की रिकवरी में हीलाहवाली कर रहे हैं। डीएम से लेकर तहसील दिवस में शिकायत की गई लेकिन धन की वसूली नहीं हुई। इसमें ब्लाक के अधिकारियों पर भी आरोप है। इस संबंध में हर्रैया बीडीओ सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि महिला लाभार्थी को धन रिकवरी के लिए तहसील में नोटिस भेज दिया गया है।