टेढी नदी में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत
पुलिस ने गोताखोर की मदद से रेस्क्यू कर शव को बरामद कर लिया गया है।
गोण्डा।दोस्त के साथ घर के पीछे बह रही टेढी नदी में नहाने गये ग्यारह वर्षीय किशोर का सन्तुलन बिगडने से नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से रेस्क्यू कर शव को बरामद कर लिया गया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र भोपतपुर डीहवा निवासी हरिनारायण कसौंधन का नौ वर्षीय बेटा प्रतीक अपने दोस्त आदित्य के साथ घर के पीछे बह रही टेढी नदी में रविवार को दिन के लगभग दो बजे नहाने गया था घाट पर खडी नावकाओ पर चहलकदमी करने लगा इसी बीच सन्तुलन बिगड़न उसका पाव नाव से फिसल गया जिससे गहरे पानी मे चला गया डूबनेलगा। साथ में गये उसके साथी ने तत्काल इसकी सूचना दी घर वालो की दी गांव वाले भी इक्ट्ठा हो गये।पुलिस भी मौके पर गोताखोर को लेकर पहुंची घंटे भर चले रेस्क्यू अभियान के बाद किशोर का शव बरामद होने के बाद घर में कोहराम मच गया मृतक किशोर चार बहिनो का एकलवता भाई है।पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।