आज से दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

आज से दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, देर रात तक कई नामों पर मुहर
कोलकाता: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी एक मार्च से पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा दो दिनों का होगा। इस दौरान दो रैलियों को संबोधित करेंगे। ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव काफी करीब है और मार्च में ही चुनावों की घोषणा होने की संभावना है तब पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह दौरा पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ायेगा और आम मतदाताओं को भाजपा के करीब ला सकता है। पीएम मोदी इस दौरान करीब 22,200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।ये योजनाएं पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काफी अहम मानी जा रही हैं। इसके साथ ही वह करीब 7,200 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे। ये परियोजनाएं रेल, बंदरगाह, एलपीजी और तेल पाइपलाइन से जुड़ी हैं जिनका मकसद पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करना है। पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे पश्चिम बंगाल पहुंच जायेंगे। इसके बाद वह हुगली जिले के आरामबाग में एक सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने दो दिनों के इस दौरे में पश्चिम बंगाल की सरकार और टीएमसी पर जोरदार हमला बोल सकते हैं। हाल के दिनों में संदेशखाली के मुद्दें को भाजपा ने जोरशोर से उठाया है। ऐसे में पीएम महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी अपने भाषणों में उठा सकते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया है कि 4 दिनों बाद पीएम मोदी फिर पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वह नार्थ 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे। बारासात संदेशखाली से कुछ ही दूरी पर स्थित है। ऐसे में इस रैली के कई राजनैतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं। खबर है कि पीएम यहां से देश भर की महिलाओं को संबोधित करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले पीएम की यह रैली राजनैतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि पीएम इस रैली में पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा के मुद्दों पर ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 6 मार्च को नार्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली जा सकते हैं। वह संदेशखाली में यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से बात कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रमशः 1 और 2 मार्च को राज्य के हुगली जिले के आरामबाग और नादिया जिले के कृष्णानगर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। वह शुक्रवार को आरामबाग में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे और कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री 22,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ संदेशखाली मुद्दे पर बंगाल सरकार पर भाजपा के तीखे हमले के बीच हो रही है।
भाजपा ने कई नामों पर लगाया मुहर, बंगाल से भी कई नाम फाइनल : भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की जा सकती है।सूत्रों ने 41 संभावित नामों का भी जिक्र किया है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा बंगाल के भी कई नेताओं के नाम फाइनल हो गया है। यह बैठक पार्टी मुख्यालय में गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई थी और चार घंटे से अधिक समय यानी 3.15 बजे तक चली. भाजपा की बैठक में पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं।सूत्रों की मानें तो भाजपा की पहली कैंडिडेट लिस्ट में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित करीब 30 नामों पर मुहर लगी है, जिस पर बैठक में चर्चा हुई. इतना ही नहीं, पहली लिस्ट में भाजपा ने यूपी की आधा दर्जन सीटों को सहयोगी दलों के लिए छोड़ दिया है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली सूची के हर एक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इस अहम बैठक के दौरान 18 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश की चुनाव कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने पीएम मोदी के सामने उम्मीदवारों का ब्योरा दिया, जिसके बाद नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई। सबसे खास बात यह थी 18 राज्यों के 350 से भी ज्यादा सीटों पर चर्चा हुई. और उम्मीद यह की जा रही है करीब 120 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द ही हो सकती है. तो चलिए जानते हैं भाजपा की पहली कैंडिडेट लिस्ट में क्या-क्या संभावनाएं हैं।सूत्रों की मानें तो इन चेहरों के टिकट पक्के!नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह,जी. किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार, अरविन्द धर्मपुरी, जगन्नाथ सरकार, लॉकेट चटर्जी, दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार , पवन सिंह,शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजय बघेल, अर्जुन मुंडानिशिकांत दुबे, गीता कोड़ा, श्रीपद नायक
इन सांसदों का टिकट कट सकता है
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर- भोपाल, शंकर लालवानी- इंदौर, उदय प्रताप सिंह- नर्मदापुरम, रमाकांत भार्गव-विदिशा। इन सीटों पर पेच फंसा है,राकेश सिंह-जबलपुरगणेश सिंह-सतना
तेलंगाना से इनकी सीट पक्की हैअरविन्द धर्मपुरी- निज़ामाबाद, बंडी संजय कुमार-करीम नगर, जी किशन रेड्डी -सिकंदराबाद
पश्चिम बंगाल से इनकी सीट पक्की है। जगन्नाथ सरकार- राणाघाट, लॉकेट चटर्जी -हुगली, दिलीप घोष-मेदिनीपुर और सुकांत मजुमदार-बालूरघाट। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button