ग्राम सचिव ने भतीजे की फर्म को किया लाखों का भुगतान एडीपीआरओ की जांच में अनियमितता की पुष्टि
Basti News:ग्राम सचिव ने भतीजे की फर्म को किया लाखों का भुगतान एडीपीआरओ की जांच में अनियमितता की पुष्टि
जांच के बाद भेजी रिपोर्ट में एडीपीआरओ ने बताया कि विकास खंड गौर की ग्राम पंचायत ऐनपुर के पंचायत भवन का स्टीमेट 15.27 लाख है। पंचायत भवन का छत लगा है। खिड़कियों पर पल्ले नहीं लगे हैं, दरवाजे के सामने रैंप नहीं बना है, उत्तर दिशा में दीवाल पर प्लास्टर भी नहीं है। वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान ने बताया गया कि पूर्व ग्राम पंचायत सचिव कौशल किशोर पाण्डेय व पूर्व ग्राम प्रधान के कार्यकाल में केवल प्लिंथ स्तर तक कार्य हुआ था। ग्राम पंचायत से संबंधित कोई अभिलेख चार्ज में नहीं दिया है। ग्राम निधि से तीन दिसंबर 2020 को 78400 रुपये और फरवरी 2021 में 1.56 लाख रुपये बिना कोटेशन व टेंडर के निकाला गया। यह धनराशि ग्राम सचिव के भतीजे की फर्म पाण्डेय ट्रेडर्स गौर-बस्ती के खाते में भेजी गई। स्टीमेट से अधिक निकाली गई धनराशि : सामुदायिक शौचालय रानीपुर बाबू के निर्माण में स्टीमेट से अधिक 97 हजार रुपये की धनराशि निकाली गई है। मनरेगा मजदूरी का 40 हजार रुपया भुगतान प्रधान के खाते में हो गया। सम्बन्धित तकनीकी सहायक व अवर अभियंता ने बिना कार्य किये ही फर्जी एमबी कर दिया। साइन बोर्ड लगा नहीं, उसका भुगतान भतीजे के खाते में कर लिया गया। ऐसे में वित्तीय नियमों के प्रतिकूल धनराशि का आहरण कर शासकीय धनराशि के दुर्विनियोग के लिए ग्राम प्रधान रामतौल व ग्राम पंचायत सचिव कौशल किशोर पाण्डेय दोषी हैं।
ग्राम पंचायत डेगरहा के सचिव अवधेश जायसवाल और प्रधान एजाज अहमद ने बताया कि एक वर्ष बाद भी पूर्व सचिव कौशल किशोर पांडेय ने चार्ज नहीं किया। गांव के पंचायत भवन मानक के विपरीत धनराशि खर्च की गई।
नौ भुगतान में चार अपने भतीजे के फर्म को किया। सामुदायिक शौचालय निर्माण में भी भतीजे के फर्म को भुगतान हुआ।