भाजपा प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी और बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने किया नामांकन

भाजपा प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी और बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने किया नामांकन

उप्र बस्ती जिले में 61 लोकसभा क्षेत्र बस्ती में नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरू बुद्धवार से हो गया । सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी ने दिन में लगभग दो बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। उनके नामांकन के कुछ देर बाद बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र भी अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार पांडेय ने प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जमा कराया। उन्हें आरओ की ओर से पावती भी दिया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में पूरे दिन हलचल बढ़ी रही। भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी एवं बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र की ओर से पहले से घोषित नामांकन तिथि 1 मई को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड में दिखा। कलेक्ट्रेट परिसर को हर तरफ से घेराबंदी कर सील कर दिया गया था। इसके अलावा बीडीए गेट और शास्त्री चौक पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। आधा दर्जन थानों की पुलिस और उच्चाधिकारी खुद मुस्तैद दिखे। इसी बीच दिन में 1.45 बजे भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद हरीश द्विवेदी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं अन्य शीर्ष नेताओं के साथ रोड- शो करते हुए शास्त्री चौक पहुंचे। यहां से पैदल कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े। उनके साथ केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री एवं भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी, एमएलसी सुबाष यदुवंश, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र भी चल रहे थे। नामांकन कक्ष में द्विवेदी के साथ उनके प्रस्तावक और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। डीएम को उन्होंने दो सेटों में अपने नाम निर्देशन पत्र सौंपे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में हलचल बढ़ी रही। शास्त्री चौक पर भाजपाइयों की भीड़ से गहमागहमी का माहौल रहा। इसी के कुछ देर बाद बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र पार्टी के मंडल कोआर्डिनेटर उदयभान के अलावा अन्य नेताओं, समर्थकों एवं प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। सादगी के साथ उन्होंने भी डीएम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्धारित समय 3 बजे नामांकन प्रक्रिया बंद कर दी गई। दो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नामांकन के कारण कलेक्ट्रेट परिसर में हलचल बढ़ी रही।

Back to top button