प्रिंसिपल को झांसा देकर से टप्पेबाज ने ठगे 30 हजार रुपये

Basti News:प्रिंसिपल को झांसा देकर से टप्पेबाज ने ठगे 30 हजार रुपये

उप्र बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सक्सेरिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को अपनी बातों में उलझा कर साइबर टप्पेबाज ने 30 हजार ले लिया। स्कूल के बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के बाद प्रिंसपल को ठगी की जानकारी मिली।
पुलिस को दी तहरीर में प्रिन्सिपल हरिराम बंसल ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक टप्पेबाज की सूचना आई की उनके विद्यालय के बैंक खाते में अटल आवासीय परीक्षा का बकाया पारिश्रमिक जो 20 हजार होता है, उसकी जगह पर गलती से 50 हजार रुपया जामा हो गया है। शेष धनराशि 30 हजार बताए गए मोबाईल पर तत्काल भेज दीजिए। फ्राड की बातों के झांसे में आकर प्रधानाचार्य हरीराम बंसल ने विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव के मोबाईल से पेटीएम के जरिए मोबाइल रुपया भेजवा दिया। पैसा भेजने के बाद सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया शाखा गांधीनगर बस्ती से जब स्टेटमेंट निकला गया तो पाया गया कि उनके खाते में 50 हजार रुपया आया ही नहीं है। पता चला कि अज्ञात मोबाइल से फर्जी मैसेज भेजकर धोखाधड़ी कर 30 हजार रुपया हड़प लिया। प्रिंसपल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है

Back to top button