आरसीसी पब्लिक स्कूल में मेधावियों किया गया सम्मानित
आरसीसी पब्लिक स्कूल में मेधावियों किया गया सम्मानित
खुशी को मिला स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर आवार्ड
उप्र बस्ती जिले के आरसीसी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को छात्रों और अभिभावकों के लिए वार्षिक ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रबंधक शैलेश चौधरी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया । इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को जो बोर्ड परीक्षा में 90प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया उन्हें सम्मानित किया गया । जिसमें गरिमा मौर्या , अमन दिवाकर, शिवांगी त्रिपाठी, हर्ष मौर्या ,विवेक यादव , अंकुश वर्मा , ज्योति यादव, तूबा , अनिकेत पटेल को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही खुशी वर्मा को स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर आवार्ड से और अजयवीर , अर्चिशमान त्रिपाठी, मोनाली ,ओम पाण्डेय, शिखा, राहिल, शिवानी यादव आदि को बेस्ट स्टूडेन्ट का आवार्ड देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक अर्जुन वरनावाल , नितिन शर्मा , माण्डवी , श्रद्धा ,शकीना को बेस्ट टीचर आवार्ड भी दिया गया। कार्यक्रम में अभिभावाक पूजा वर्मा , अवन्तिका मिश्रा , सुनील तिवारी , अरून कुमार वर्मा , शब्बीर अली को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।