ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी सोसायटी के एक फ्लैट में लगी आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी सोसायटी के 16 एवेन्यू के बी टावर के एक फ्लैट लगी आग। आग लगाने का कारण अभी नही लगा पता। आग तेज होने की वजह से ऊपर वाले फ्लैट में भी पहुंची। घटना के समय एक फ्लैट था बंद, दूसरे फ्लैट में रह रहे परिवार सीढ़ियों से निकल बाहर आए।
आग बुझी, टावर के तीन से चार फ्लैट तक पहुंची लपटे। आग की तपिश की वजह से ऊपर के फ्लैट में लगी आग से बालकनी के शीश तक टूटे। टावर में रहने वाले लोग नीचे आए।