ब्रिगेड रैली के पहले टीएमसी ने राम मंदिर का जवाब राम नवमी की सरकारी छुट्टी दे किया

– 42 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ करेगी लोकसभा चुनाव का आगाज
सिलीगुड़ी: कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रविवार को रैली से पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने रामनवमी पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। यह पहली बार है जब राज्य सरकार ने रामनवमी पर छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंध में नवान्न ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है. अगले 17 अप्रैल को रामनवमी है। उस दिन आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी राज्य सरकार और सरकार प्रायोजित संस्थान बंद रहेंगे। दरअसल, पिछले कुछ सालों से रामनवमी को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों हिंसा की घटना घटी थी। पिछले साल भी रिसड़ा और हावड़ा में हिंसा की घटनाएं हुई थीं। इसके चलते कोर्ट के आदेश पर हनुमान जयंती पर कई संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बल तैनात किए गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की इस घोषणा को कई लोग ‘महत्वपूर्ण’ मान रहे हैं. इस घोषणा पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ”हर कोई समझ सकता है कि चुनाव से पहले यह घोषणा क्यों की गई। लोग इतने मूर्ख नहीं है।
रविवार को ब्रिगेड में चुनावी बिगुल फूकेंगी ममता: दूसरी ओर, रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी और इस सभा से ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी।तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी दोपहर में ब्रिगेड पहुंचे और तैयारियों के अंतिम चरण की जांच की। रविवार को होने वाली तृणमूल ब्रिगेड की रैली को ‘जनजन सभा’ ​​उपनाम दिया गया है। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी मंच से लंबा रैंप वॉक कर लोगों तक पहुंचेंगे। ब्रिगेड सभा का नारा भी तृणमूल ने तय कर लिया है।ममता के निशाने पर होंगे बीजेपी, कांग्रेस और माकपा: मुख्य मंच की पृष्ठभूमि में एक विशाल एलईडी डिस्प्ले बोर्ड है, जिसे ‘वीडियो वॉल’ कहा जा रहा है। ऐसी तीन दीवारों बनाई गई हैं।।इसके नीचे लिखा है, ‘जनता की दहाड़, बंगाली विरोधियों का साथ-तृणमूल को मिलेगा अधिकार’। प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने इस मंच से कांग्रेस, बीजेपी और माकपा पर निशाना साधेंगी। इस अवसर पर बीजेपी के कुछ विधायक भी टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बंगाल में अभी तक टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीटों का समझौता नहीं हुआ है।दूसरी ओर, ब्रिगेड में कुल तीन स्टेज बनाए गए हैं. बड़े मंच के दोनों ओर दो छोटे मंच हैं। आगे दो छोटे पड़ाव और हैं। तृणमूल ने बताया कि सभा की शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पूरी ब्रिगेड में करीब डेढ़ हजार लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। जब विपक्ष ने संदेशखाली पर अपना अभियान तेज कर दिया तो अभिषेक बनर्जी ने अचानक 10 मार्च की ब्रिगेड रैली की घोषणा कर दी थी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button