मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घर में माथे पर लगी चोट की जांच बंगाल पुलिस की एसआईटी  करेगी

अभी कुछ दिन घरपर ही आराम करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे पर लगी चोटी की जांच अब बंगाल पुलिस की एसआईटी टीम करेगी। मुख्यमंत्री अपने आवास पर गिर गई थी, जिसकी वजह से उनके माथे पर चोट आ गई। विनीत कुमार गोयल ने कहा, “शहर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एसआईटी में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे जो मामले की जांच करेंगे। एसआईटी द्वारा जांच प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।।वहीं, पता चला है कि एसआईटी दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। एसआईटी के सदस्य मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ करेंगे।
शहर पुलिस के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि इस मामले को पुलिस अत्यधिक गंभीरता से देख रही है। इसमें वी.वी.आई.पी. के सुरक्षा पहलू शामिल हैं। ‘धक्का’ देने की थ्योरी की जांच के अलावा मुख्यमंत्री आवास पर मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जाएगी।।मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा, “गुरुवार शाम को अपने आवास परिसर में टहलने के दौरान फिसलने से मुख्यमंत्री के माथे पर चोट लग गई। उन्हें तुरंत पास के एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। “रात में डॉक्टर द्वारा उनके माथे पर चार टांके लगाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से उनकी छुट्टी के लगभग एक घंटे बाद एस.एस.के.एम. निदेशक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और इस दौरान धक्का देने की थ्योरी को सामने रखा गया है।अस्पताल के डायरेक्टर डॉ मणिमोय बंद्योपाध्याय ने गुरुवार (14 मार्च) रात मीडिया से बात करते हुए बताया कि चोट का इलाज होने के बाद ममता बनर्जी को डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सीएम को पीछे से धक्का लगा था, जिसकी वजह से वह अपने घर में गिर गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि डॉक्टर्स ने उनके माथे पर तीन टांके लगाए और एक टांका उनकी नाक पर लगाया गया, जहां से खून बह रहा था। चोट लगने से बहा काफी खून। डॉ मणिमोय बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को लेकर शाम लगभग 7.30 बजे हमें जानकारी मिली कि वह अपने घर में पीछे से धक्का लगने की वजह से गिर गई हैं। उनके सिर पर चोट आई थी और उनका माथा और नाक कट गया था, जिसकी वजह से काफी खून बह रहा था.’ उन्होंने बताया, ‘अस्पताल के एचओडी न्यूरोसर्जरी, एचओडी मेडिसिन और कार्डियोलॉजिस्ट ने उनकी जांच की. उनकी हालत गंभीर थी, इसलिए उनकी स्थिति को स्थिर करना पड़ा। सीएम निगरानी में रहेंगी। अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया, ‘सीएम के माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांके लगाए गए और जरूरी ड्रेसिंग की गई। ईसीजी, सीटी स्कैन जैसी जरूरी जांच भी की गई है। इस संबंध में डॉक्टरों ने अपनी राय भी बता दी है। उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें अस्पताल में निगरानी में रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने घर पर रहना ज्यादा बेहतर समझा। सीएम की निगरानी जारी रहेगी और डॉक्टरों की टीम की सलाह के मुताबिक इलाज चलेगा। कल फिर से उनकी जांच होगी और उसके मुताबिक आगे इलाज पर फैसला किया जाएगा। टीएमसी ने की लोगों से ममता के लिए प्रार्थना की अपील। दरअसल, ममता बनर्जी के परिवार ने बताया कि मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कालीघाट स्थित अपने घर पहुंचीं। यहां पर गिर गईं। टीएमसी ने ममता की तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को गंभीर चोट लगी है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें. सूत्रों ने बताया कि ममता के गिरने की खबर मिलते ही राष्ट्रीय महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी तुरंत घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button