रिलायंस कंपनी बंगाल में प्रतिदिन 27 करोड़ रुपए करेंगी खर्च, मुकेश अंबानी ने की घोषणा

50 हजार करोड़ का होगा निवेश, एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजी रोजगार

-रिलायंस कंपनी बंगाल में प्रतिदिन 27 करोड़ रुपए करेंगी खर्च, मुकेश अंबानी ने की घोषणा सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में कारोबार को सुगम बनाने के लिए एक नई राज्य-स्तरीय तालमेल समिति के गठन की घोषणा

अशोक झा, कोलकोता: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस दशक के अंत तक पश्चिम बंगाल में 50,000 करोड़ रुपए के नए निवेश की बुधवार को घोषणा की। अंबानी ने बीजीबीएस 2025 में कहा कि इस निवेश से राज्य में एक लाख नौकरियां जॉब जेनरेट होंगी। कोलकाता में 8 वें विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन में चांद की हाट। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक नई राज्य स्तरीय समन्वय समिति बनाने की घोषणा की।उन्होंने बताया कि बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे छह नए आर्थिक गलियारे बनाए जा रहे हैं, जो उद्योगों और व्यापार को गति देंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में स्थिर सरकार है, जहां कोई कामकाजी दिन बेकार नहीं जाता। उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर से बेहतर बताते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बंगाल का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) राष्ट्रीय जीडीपी से तेज गति से बढ़ा है।उन्होंने सामाजिक कल्याण योजनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाओं के माध्यम से बंगाल महिला सशक्तिकरण में अग्रणी है। ममता ने अपनी सरकार की समावेशी नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि हम लोगों को विभाजित नहीं करते। विविधता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। दो दिवसीय बीजीबीएस सम्मेलन में दुनिया भर से प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिससे बंगाल में निवेश के नए अवसर खुलने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य में कारोबार को सुगम बनाने के लिए एक नई राज्य-स्तरीय तालमेल समिति के गठन की घोषणा की। बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में बनर्जी ने राज्य की आर्थिक प्रगति और राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ छह आर्थिक गलियारों के निर्माण सहित राज्य में जारी बुनियादी ढांचों के विकास पर प्रकाश डाला। रिलाइंस, जिंदल, अंबानी और अन्य मौजूद। मुकेश अंबानी ने बंगाल की तारीफ की।रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी 5 फरवरी को वेस्ट बंगाल इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल हुए। उन्होंने समिट को संबोधित करते हुए कहा, “यह पश्चिम बंगाल में निवेश करने का सबसे अच्छा समय है.” उन्होंने आगे कहा, “नॉलेज इकॉनमी (ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था) के दौर में पश्चिम बंगाल को खास फायदा मिलेगा। मुकेश अंबानी ने कहा, “बंगाल का मतलब व्यापार है। मुकेश अंबानी ने यह भी बताया कि रिलायंस का निवेश पिछले 10 साल में 20 गुना बढ़ चुका है. उन्होंने जियो की प्रगति पर बात करते हुए कहा, “आज जियो का नेटवर्क पश्चिम बंगाल की 100% आबादी को कवर करता है।इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में कई बड़ी घोषणाएं की।उन्होंने कहा कि अगले 10 वर्षों में पश्चिमी बंगाल में अपने निवेश को बढ़ाकर दोगुना करेगी। अंबानी के मुताबिक, पिछले करीब एक दशक में रिलायंस ने प्रदेश में अपना निवेश 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 50 हजार करोड़ कर दिया है। जिसे 2035 तक 1 लाख करोड़ करने का प्रस्ताव है। मुकेश अंबानी ने कुल पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
कोलकाता में नया Ai डेटा सेंटर खुलेगा: जियो के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोलकाता स्थित डेटा सेंटर को अत्याधुनिक एआई-तैयार डेटा सेंटर में तब्दील किया जा रहा है और यह अगले 9 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। यह डेटा सेंटर बंगाल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीकें उपलब्ध कराएगा। जिससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।तीन वर्षों में 400 नए रिटेल स्टोर ओपन होंगे
रिटेल क्षेत्र में अंबानी ने अगले तीन वर्षों में 400 नए स्टोर खोलने की घोषणा की। अभी रिलायंस पश्चिम बंगाल में 1,300 से अधिक स्टोर्स का नेटवर्क चलाता है जिसे तीन सालों में बढ़ाकर 1700 किया जाएगा। इससे नई नौकरियां भी पैदा होंगी। बताते चलें कि रिलायंस ने विभिन्न क्षेत्रों में, पश्चिमी बंगाल में अबतक 1 लाख से भी अधिक नौकरियां दी हैं।बंगाल के कारीगरों को वैश्विक पहचान दिलाने का वायदा भी मुकेश अंबानी ने समिट में किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के कारीगरों के उत्पादों को पूरी दुनिया में उपलब्ध कराने के लिए ‘स्वदेश’ एक मंच के तौर पर काम करेगा। स्वदेश के स्टोर लंदन, न्यूयॉर्क और पेरिस में खोले जाएंगे जहां बंगाल की बेहतरीन जामदानी और तांत साड़ियाँ, बालूचरी, मुर्शिदाबाद, बिष्णुपुर और टसर सिल्क साड़ियाँ, कांथा साड़ियां, मसलिन के साथ-साथ बंगाल में बने जूट और खादी उत्पाद बेचे जाएंगे। सौर ऊर्जा को भविष्य का एनर्जी सोर्स बताते हुए उन्होंने कहा कि रिलायंस बंगाल की हरित अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहेगा। हमारा आदर्श वाक्य है: “सोनार बांग्ला के लिए सौर बांग्ला”। हम सौर ऊर्जा क्षेत्र में योगदान करने के लिए तैयार हैं। मुकेश अंबानी ने सीएम ममता बनर्जी का जताया आभार: रिलायंस फाउंडेशन, राज्य सरकार के साथ मिलकर कालीघाट मंदिर का जीर्णोद्धार कर रही है। मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “ममता दीदी, हमें सेवा करने का यह अवसर देने के लिए मैं आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना चाहता हूँ। हमारा फाउंडेशन राज्य की जरूरतों को पूरा करने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में सरकार की विभिन्न पहलों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Back to top button