वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण 22 ट्रेन 22 से 26 जून तक निरस्त

वाराणसी, 19 जून, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिये 22 जून से 26 जून,2023 तक प्री नान इण्टरलॉक/ नान इण्टरलॉक एवं सी आर एस निरीक्षण तथा औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य के लिये ब्लाक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण,मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।
*निरस्तीकरण-*
– 22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी ।
– 22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी ।
– 22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05137/05138 मऊ-प्रयागराज-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी ।
– 22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी ।
– 22 एवं 26 जून,2023 को चलने वाली 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी ।
– 22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी ।
– 22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी ।
– 22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– 22 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– 22 एवं 26 जून,2023 को चलने वाली 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– 23 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– 21 जून,2023 को दरभंगा से चलने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 21 जून को निरस्त रहेगी।
– 22 जून,2023 को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी- दरभंगा एक्सप्रेस 22 जून को निरस्त रहेगी।
– 22 जून,2023 को बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 जून को निरस्त रहेगी।
– 22 जून,2023 को आनन्द विहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 14008 आनन्द विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 22 जून,23 को निरस्त रहेगी।
– 23 जून,2023 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल- आनन्द विहार सदभावना एक्सप्रेस 23 जून,23 को निरस्त रहेगी।
– 22 जून,2023 को जम्मूतवी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14612 जम्मूतवी- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 जून,23 को निरस्त रहेगी।
– 23 जून,2023 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर सिटी – जम्मूतवी -एक्सप्रेस 23 जून,23 को निरस्त रहेगी।
– 26 जून,2023 को प्रयागराज रामबाग से चलने वाली गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर – प्रयागराज रामबाग 26 जून,23 को निरस्त रहेगी।
– 23 जून,2023 को आनन्द विहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22434 आनन्द विहार- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 23 जून,2023 को निरस्त रहेगी।
– 24 जून,2023 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22433 गाजीपुर सिटी – आनन्द विहार एक्सप्रेस 24 जून,2023 को निरस्त रहेगी।

*मार्ग परिवर्तन-*
-गोरखपुर से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-वाराणसी-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।
-लोकमान तिलक से 21 से 25 जून, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई – वाराणसी-औड़िहार -मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई- जौनपुर- शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
-सीतामढ़ी से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14005 (सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल)लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ – औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी ।
– अहमदाबाद से 21 से 25 जून,2023 तक चलने वाली गाड़ी सं-19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औड़िहार -मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी – शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
– दुर्ग से 21 एवं 23 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी-व्यासनगर- वाराणसी- औड़िहार –मऊ-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं-सुल्तानपुर-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 21 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14018 (आनन्द विहार टर्मिनल -रक्सौल)सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-वाराणसी- औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।
– गोंदिया से 21 से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-जौनपुर- औड़िहार –गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
– बरौनी से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना–गाजीपुर सिटी- औड़िहार-जौनपुर- वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ -शाहगंज – वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 21 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-04056 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग जफराबाद-जौनपुर- औड़िहार –गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-जौनपुर- शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
– बलिया से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना–गाजीपुर सिटी- औड़िहार-जौनपुर- जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-शाहगंज -जौनपुर- जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
– नई दिल्ली से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औड़िहार –गाजीपुर सिटी-छपरा-सोनपुर के स्थान परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्यायनगर-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औड़िहार –गाजीपुर सिटी-छपरा-सोनपुर के स्थान परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्याय नगर-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
-छपरा से 23,24एवं 26 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार –वाराणसी-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी ।
-देहरादून से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-19305 देहरादून-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औड़िहार –गाजीपुर सिटी-छपरा-सोनपुर के स्थान परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्यायनगर-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
-रक्सौल से 22 जून ,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा- औड़िहार –जौनपुर -अयोध्या के स्थान परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी ।
-छपरा से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी- औड़िहार –जौनपुर -अयोध्या के स्थान परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी ।
-बरौनी से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14524 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर-वाराणसी- औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।
-दुर्ग से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी- औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।
-नौतनवा से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-18202 अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-मऊ-वाराणसी-व्यासनगर-प्रयागराज छिवकी-प्रयागराज जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं के रास्ते चलाई जाएगी ।
-आनन्द विहार से 23 एवं 24जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22420 आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहैलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर- औड़िहार-गाजीपुर सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-मऊ-फेफना-बलिया-गाजीपुर सिटी के रास्ते चलाई जाएगी ।

 

*शार्ट टर्मिनेशन-*
– लखनऊ जं0 से 21 से 25 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी ।
– छपरा से 22 से 26 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी ।
– कोलकता से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में यात्रा समाप्त करेगी ।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– वाराणसी सिटी से 22 से 26 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ से चलाई जायेगी ।
– औड़िहार से 22 से 26 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से चलाई जायेगी ।
– गाजीपुर सिटी से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22324 गाजीपुर सिटी -कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के स्थान पर वाराणसी सिटी से चलाई जायेगी ।
*पुनर्निर्धारण-*
– सीतामढ़ी से 23 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
– गाजीपुर सिटी से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
– बरौनी से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-01026 बरौनी-दादर विशेष एक्सप्रेस गाड़ी बलिया में 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 25 जून,2023 को चलाने वाली गाड़ी सं-15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को गोरखपुर से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
– गाजीपुर सिटी से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल सुहैलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
*नियंत्रण-*
– बरौनी से 23 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 जून,2023 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
– जयनगर से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस अपने रूट में 60 नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।
– दुर्ग से 22 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।
– छपरा से 25 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को अपने मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।
– दादर से 24 जून,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-01027 दादर-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस को अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।

 

Back to top button