ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा आरोपी गिफ्तार

ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा आरोपी गिफ्तार

उप्र बस्ती जिले में पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग दो माह पहले पेंटर बब्लू के ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है। इस हत्याकांड मे पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी कृष्णा पाण्डेय उर्फ गंगाधर ने अनिल कुमार उर्फ बबलू निवासी बेलवाडाड़ी को शराब के नशे में को मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि पेंटर बब्लू की हत्या शराब के नशे में की गई थी। फिर शव को स्टेडियम के पास फेंक दिया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद अपनी मोबाइल एक दुकान पर छोड़कर आरोपी कृष्णा पाण्डेय उर्फ गंगाधर निवासी लेदवा थाना सोनहा से गुजरात चला गया। मामला चार फरवरी 24 की रात का है। पांच फरवरी को लोगों ने लाश को देखा और पुलिस को सूचना दी थी। कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम खुलासा करने में शहर कोतवाल विजय दुबे, उमाशंकर तिवारी, शशिकांत, अजय सिंह की टीम शामिल रही।

Back to top button