गृहमंत्री ने तूफान प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात,हर संभव सहायता का किया वादा
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (1 अप्रैल) को भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान की चपेट में आए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों से बात की।गृह मंत्री शाह ने उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. तीनों राज्यों में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है. पश्चिम बंगाल में चार लोगों की मौत हुई है. अमित शाह ने तीनों राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे संकट की इस घड़ी में तूफान की चपेट में आए लोगों की हर संभव मदद करें।
अमित शाह ने क्या कहा?: केंद्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तूफान के कारण पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर को हुए भारी नुकसान से बेहद चिंतित हूं. मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। तीन राज्यों में हो चुकी है मौत, सैकड़ों घायल: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश और तूफान आने से चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए. वहीं, असम में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई और दो लोगों के लापता होने की खबर है। इन तीनों राज्यों में रविवार को बारिश और ओलावृष्टि भी हुईं, जिससे घरों, इमारतों और फसलों को नुकसान पहुंचा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार रात को ही उत्तर बंगाल पहुंच गई हैं। उन्होंने इलाके के कई हिस्सों का दौरा किया है और लोगों के हाल-चाल लिए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार आदर्श आचार संहिता के नियमों के दायरे में वित्तीय मुआवजा देगी। रिपोर्ट अशोक झा