टाइल्स मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

टाइल्स मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मीतासोती गांव में टाइल्स मिस्त्री प्रदीप (29) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। प्रदीप के पिता का बीते सोमवार को ब्रह्मभोज था। पता लगा है कि बहनों ने प्रदीप के पिता की सम्पत्ति का वरासत करा लिया था। इसकी वजह से वह तनाव में था। प्रभारी निरीक्षक दीपक दुबे ने बताया शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। भाई-बहनों में पैतृक जमीन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
पुलिस के अनुसार प्रदीप पूना में रहकर टाइल्स मिस्त्री का काम करता था और तीन माह पूर्व गांव आया था। हाल ही में उसके पिता की मौत हो गई थी। तीन दिन पूर्व पिता पलटू का ब्रह्मभोज था। प्रदीप के पिता के पास तीन बेटियां और दो बेटे थे, सभी का शादी हो चुकी है। प्रदीप की दो बहनों ने मिलकर अपने पिता से पैतृक जमीन वरासत करा लिया था। पिता के मौत के बाद जब जमीन बेटियों द्वारा वरासत करने की जानकारी प्रदीप को हुई तो दो दिन पूर्व इसको लेकर पंचायत भी हुई थी। पंचायत में कोई बात नहीं बनी। प्रदीप की मौत से पत्नी शिल्पा के अलावा अर्पिता (7) साल और सृष्टि (5) का रो-रो बुरा हाल है। गौरतलब है कि प्रदीप के भाई संदीप ने पुलिस को दिए गए शिकायती-पत्र में आरोप लगाया की बहनों ने धोखे से पिता की पैतृक जमीन को अपने नाम कर लिया है, इसको लेकर प्रदीप काफी सदमे में था।

Back to top button