पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन
वाराणसी ; पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में स्थित बैडमिंटन हॉल पर आज अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय महोदय के द्वारा किया गया । अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच प्रशासन और यांत्रिक विभाग के बीच खेला गया जिसमें प्रशासन ने 21- 11, 21 -4 एवं 14 -21 21-4 और 21-13 से यांत्रिक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । इसी क्रम में दूसरा मैच कार्मिक एवं परिचालन विभाग के बिच खेला गया जिसमें कार्मिक विभाग ने परिचालन को 21-15, 21-14 तथा 21-9, 21-12 से हराकर, इसी क्रम में तीसरे मैच में रेलवे सुरक्षा बल ने वाणिज्य विभाग को 21-5, 21-14 एवं 21-8, 21-16 से हराकर तथा चौथे मैच में इंजीनियरिंग विभाग ने इलेक्ट्रिकल विभाग को 21-2, 21-6 एवं 21-8, 21-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । इस प्रतियोगिता के अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम) श्री अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन ) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 श्री सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री आनन्द कुमार समेत सभी टीमों के खिलाड़ी तथा भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। कल पहला सेमीफाइनल प्रशासन और कार्मिक विभाग के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल रेलवे सुरक्षा बल और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला जाएगा।