सहायक आयुक्त खाद्य के छापे से बभनान में मचा हड़कंप

सहायक आयुक्त खाद्य के छापे से बभनान में मचा हड़कंप

उप्र बस्ती जिले के सहायक आयुक्त खाद्य की टीम ने बभनान कस्बे में छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलने पर मिठाई व किराना की दुकान करने वाले कारोबारी शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
सहायक आयुक्त खाद बीके पांडेय, सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड टू धर्मराज मिश्र व मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश कुशवाहा की टीम ने शुक्रवार को नगर पंचायत बभनान पहुंची। टीम के कस्बे में दाखिल होते ही व्यापारियों को भनक लग गई। तत्काल मिठाई व किराना की दुकान करने वाले कारोबारी अपने-अपने दुकानों का शटर गिराकर भाग खड़े हुए। टीम नगर पंचायत के लक्ष्मीबाई नगर वार्ड में तेल, घी व अन्य सामान के थोक व्यापारी ध्यानचंद की दुकान पर छापेमारी की। लगभग आधे घंटे तक टीम विभिन्न सामानों की जांच पड़ताल करती रही। इसके बाद टीम ने मटर दाल का सैंपल लिया।
मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश कुशवाहा ने बताया कि एक दुकानदार के यहां से मटर दाल का सैंपल लिया गया है।

Back to top button