राजन इंटरनेशलन एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ दौड़ में विशाल ,आशुतोष और अनुराधा रहे अव्वल
उप्र बस्ती जिले के राजन इंटरनेशनल एकेडमी पचपेडिया में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन खलीलाबाद के पूर्व विधायक जय चौबे, प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी व निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने किया। प्रतियोगिता के सौ मीटर सीनियर बालक वर्ग की दौड़ में रेड हाउस के विशाल ने बाजी मारी। जबकि इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रेड हाउस के आशुतोष को प्रथम स्थान मिला।इसी प्रकार100 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में रेड हॉउस की अनुराधा ने जीत दर्ज की जबकि 200 मीटर बालक वर्ग में रेड हॉउस के विशाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग के गोला क्षेपण प्रतियोगिता में ग्रीन हॉउस के यश ने प्रथम, इसी प्रतियोगिता में सीनियर महिला वर्ग की रेड हॉउस टीम की रूबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकिलिंग प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में रेड हॉउस के सूरज ने प्रथम व सीनियर बालिका वर्ग की ब्लू हॉउस की साधना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इससे पहले आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जय चौबे, विशिष्ट अतिथि राकेश चतुर्वेदी व कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय ने विद्यालय के मां सरस्वती व संस्थापक अध्यक्ष स्व. पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्पार्चन किया। बच्चों ने अतिथियों को मार्च पास्ट कर सलामी दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों को प्रतिस्पर्धा करने की ललक पैदा होती है। खेल के जरिए बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य भी इस क्षेत्र में संवार सकते हैं। एकेडमी के एमडी व पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान खिलाड़ी छात्रों के लिए हर संसाधन मुहैया कराएगा जिससे उन्हें मंजिल पाने में आसानी हो। प्रतियोगिता का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सानू एंटोनी, शिक्षा बरनवाल, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय,अर्चना पटेल, श्वेता त्रिपाठी, शारिक़ खान,अम्बुज मिश्रा ,अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दुबे आदि मौजूद रहे।