कार सवार टप्पेबाज सफाई कर्मचारी को झांसा देकर उड़ाए 30 हजार रूपये
कार सवार टप्पेबाज सफाई कर्मचारी को झांसा देकर उड़ाए 30 हजार रूपये
उप्र बस्ती जिले के महाराजगंज कस्बे में रविवार की देर शाम एटीएम से पैसा निकालना एक सफाई कर्मचारी को भारी पड़ गया। कार सवार टप्पेबाजो ने झांसा देकर एटीएम बदल लिया और मौके से भाग निकले पीड़ित पीछे-पीछे दौड़ता रहा। लेकिन कर सवार हरैया की तरफ भागे। बोलेरो सवार कुछ युवको ने कार का पीछा भी किया लेकिन हरैया से अमारी रोड पर कार चक्मा देकर किसी गांव में घुस गई। और 15 मिनट के अंदर ही 30 हजार रूपए निकाल लिए सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना रविवार रात्रि 8:00 बजे महाराजगंज एसबीआई के सामने बस्ती अयोध्या रोड पर ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर की बताई जा रहीं हैं बताया जाता है।कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सोमा गांव निवासी सफाई कर्मचारी राम सूरत पुत्र जगुन अपनी पत्नी शीला देबी के साथ हरैया थाना क्षेत्र में नारायनपुर तिवारी महराजगंज स्थिति एसबीआई बैंक के सामने एटीएम से पैसा निकालने गये थे। 8 बजे अचानक अल्टो सवार तीन लोग रूके और झांसा देकर एटीएम ले उड़े। टैप्पेबाजो के पीछे पीड़ति दौड़ता रहा और कार सवार टप्पेबाज एटीएम लेकिन कार से निकल गये। बोलेरो सवार कुछ युवकों ने पीछा भी किया लेकिन हरैया से कार सवार अमारी रोड पर निकल गये और पीछा करने वाले बोलेरो सवार को चकमा देकर किसी गांव में छिप गए। पीड़ति जब तक कस्टमर केयर पर फोन कर खाते को लाक करता तब तक 15 मिनट के भीतर 30 हजार निकाल लिए। कन्ट्रोल रूम के जरिए सूचना प्रसारित हुई तो पुलिस ने घेराबंदी भी की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था।