पहले चरण में बंगाल के 37 में से 10 उम्मीदवार करोड़पति

कोलकाता: पहले चरण के लिए होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल के 37 में से 10 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस बात का जिक्र सभी ने अपने हलफनामें में किया है। ये सभी 3 लोकसभा सीट यानी कि जलपाईगुड़ी (एससी), कूच बिहार (एससी) और अलीपुर द्वार (एसटी) से उम्मीदवार हैं और यहां पर 19 अप्रैल, 2024 को मतदान होंगे। इन्हीं सीटों पर बने उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है।पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सोमवार को कहा कि 10 करोड़पति प्रत्याशी में तीन निर्दलीय, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवार और सीपीआई (एम), कांग्रेस और आरएसपी के एक-एक प्रत्याशी करोड़पति हैं। सीपीआई (एम) के देबराज बर्मन जो जलपाईगुड़ी (एससी) से ताल ठोक रहे हैं, उनकी कुल संपत्ति 3,89,89,468 रुपए हैं, जो सभी 10 करोड़पतियों में प्रथम पर हैं। अलीपुरद्वार (एसटी) से चुनाव लड़ रहे एसयूसीआई के चंदन ओरांव की कुल संपत्ति मात्र 12,117 रुपये है और वो उन 37 उम्मीदवारों में सबसे गरीब हैं, जो इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में खड़े हुए हैं। इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो 37 में से पांच ने अपने ऊपर चल रहे क्रिमिनल केस के बारे में जिक्र किया, इन्हीं में से 4 पर गंभीर अपराधों में मामला दर्ज है। एडीआर रिपोर्ट में ये भी पता चला कि असल में किसने कितनी शिक्षा प्राप्त की,तो उन सभी में से 16 प्रत्याशियों ने बताया कि वो सिर्फ 8 वीं कक्षा तक पढ़ें हैं और 12वीं तक पढ़ें है। जबकि 20 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपना स्नातक पूरा किया या उन्होंने इससे आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त की। इन सभी से एक उम्मीदवार ऐसा भी है, जिसका शिक्षा का अ और ख भी नहीं पता है। 37 उम्मीदवारों में से 21 ने बताया कि उनकी उम्र 25 से 50 के बीच है, जबकि 15 प्रत्याशी ऐसे हैं जो 51 से लेकर 70 वर्षीय हैं। सबमें से सिर्फ एक उम्मीदवार ऐसा है, जो 71 साल का है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button